ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2023: RCB vs LSG के मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल, ऑरेंज-पर्पल कैप का अपडेट

IPL 2023 Points table | लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत हासिल की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2023 में अब तक 15 मुकाबले हो चके हैं, लेकिन अंक तालिका (Points Table) हर मैच के नजीते के साथ बदल रही है. 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में फैफ डु प्लेसी की बैंगलोर केएल राहुल की टीम लखनऊ से आखिरी गेंद पर 1 विकेट से हार गई.

लखनऊ की जीत के साथ अंक तालिका में फिर से परिवर्तन देखने को मिला. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी यानी ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की सूची भी हर मैच के बाद बदल रही है. देखिए बैंगलोर बनाम लखनऊ के मैच के बाद इसमें क्या बदलाव आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्वाइंट्स टेबल (Points Table)

बैंगलोर के खिलाफ जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. टीम के 4 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं. दूसरी तरफ बैंगलोर 212 रन बनाकर भी हार गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मैच से पहले 7वें नंबर थी और अब भी वहीं है. टीम ने 3 में से 1 मैच जीता है और 2 में उसे हार मिली है. देखिए आज के मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल

ऑरेंज कैप (Orange Cap)

ऑरेंज कैप की रेस में 225 रन बनाकर शिखर धवन पहले नंबर पर कायम हैं, लेकिन इस मैच में फैफ डु प्लेसी को 79 रनों की पारी का फायदा हुआ है. वे अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. RCB के ही बल्लेबाज विराट कोहली भी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 3 मैचों में 164 रन बनाए हैं. देखिए इस सूची में टॉप 5 बल्लेबाज

  • शिखर धवन- 225 रन

  • ऋतुराज गायकवाड़- 189 रन

  • फाफ डु प्लेसी- 175 रन

  • विराट कोहली- 164 रन

  • डेविड वॉर्नर- 158 रन

पर्पल कैप (Purple Cap)

पर्पल कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज मार्क वुड पहले नंबर पर आ गए. उन्होंने अब तक 3 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. राशिद खान 8 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. देखिए इस सूची में टॉप 5 गेंदबाज

  • मार्क वुड- 9 विकेट

  • राशिद खान- 8 विकेट

  • युजवेंद्र चहल- 8 विकेट

  • रवि बिश्नोई- 6 विकेट

  • अलजारी जोसेफ- 6 विकेट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×