ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB vs RR: बैंगलोर ने राजस्थान को 7 रन से हराया, पढ़ें आखिरी ओवर का रोमांच

IPL 2023 RCB vs RR | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 190 रनों का लक्ष्य दिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2023 का 32वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच RCB के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में फैफ डु प्लेसी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 रनों से जीत दर्ज की.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 190 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन राजस्थान ने 182 रन बनाए और सिर्फ 7 रन से पीछे रह गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 20 रनों की जरूरत थी. अश्विन स्ट्राइक पर थे.

  • पहली गेंद पर अश्विन ने विकेट कीपर के सिर के ऊपर से शॉट लगाया और चौका हासिल किया.

  • दूसरी गेंद पर खराब फिल्डिंग के चलते 2 रन मिल गए.

  • तीसरी गेंद पर अश्विन ने फिर चौका बटोरा.

  • चौथी गेंद पर अश्विन कैच आउट हो गए.

  • पांचवी गेंद पर बासिक ने खेली जिन्होंने 1 रन हासिल किया.

  • आखिरी गेंद पर जुरेल ने 1 रन लिया और राजस्थान 7 रन से मुकाबला हार गई.

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों में 47 तो देवदत्त पडिक्कल ने 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली.

बैंगलोर ने दिया था 190 रन का लक्ष्य

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. विराट कोहली पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. इस बड़े झटके से बैंगलोर की टीम संभली भी नहीं थी कि 12 रन के स्कोर पर शहबाज अहमद सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद बैंगलोर ने तुरंत कोई बड़ी गलती नहीं की. फैफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई.

मैक्सवेल ने 44 गेंदो में 77 रन बनाए तो फैफ डु प्लेसी ने 39 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली. इन दो बल्लेबाजों के अलावा बैंगलोर का कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंत में बैंगलोर की रफ्तार धीमी हो गई. पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 68/2 था. 10 ओवर में स्कोर 101 पर पहुंच गया. 15 ओवर तक स्कोर 156/4 पहुंच गया, लेकिन इसके बाद रफ्तार एकदम से धीमी हो गई. दिनेश कार्तिक क्रीज पिच पर मौजूद रहे, लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. आखिरी ओवर में कार्तिक भी 16 रन बनाकर आउट हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×