ADVERTISEMENTREMOVE AD

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: PBKS vs RCB मैच के बाद टॉप प्लेयर की लिस्ट

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता.

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धांसू मुकाबला खेला गया. मैच में विराट कोहली ने दमदार पारी खेली, जिसके बूते आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम किया. इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं. हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.

0

हालाँकि ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं की घोषणा आईपीएल सीजन के अंत में की जाती है, लेकिन प्रत्येक मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाला ऑरेंज और पर्पल कैप का हकदार होता है. प्रत्येक मैच के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप धारकों के नाम बदलते हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि आज हुए मैच के बाद पॉइंट टेबल में टॉप पर कौन हैं इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए रेस में कौन-कौन हैं.

IPL 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल इस लिंक से चेक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Orange Cap Holder in IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाजों की लिस्ट

विराट कोहली (आरसीबी): 634 रन (12 मैच)

रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके): 541 रन (11 मैच)

ट्रेविस हेड (SRH): 533 रन (11 मैच)

संजू सैमसन (RR): 471 रन (11 मैच)

सुनील नारायण (KKR): 461 रन (11 मैच)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Purple Cap Holder in IPL 2024: पर्पल कैप की रेस में गेंदबाजों की लिस्ट

हरशल पटेल (PBKS): 20 विकेट (12 मैच)

जसप्रीत बुमराह (MI): 18 विकेट (12 मैच)

वरुण चक्रवर्ती (KKR): 16 विकेट (11 मैच)

अर्शदीप सिंह (PBKS): 16 विकेट (12 मैच)

टी नटराजन (SRH): 15 विकेट (10 मैच)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×