ADVERTISEMENTREMOVE AD

Orange Cap, Purple Cap Winners IPL 2024: विराट कोहली ने ऑरेंज और हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर किया कब्जा

Orange Cap, Purple Cap Winners IPL 2024: एक तरफ केकेआर ने खिताब जीता तो दूसरी तरफ विराट कोहली और हर्षल पटेल ने ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर कब्जा किया.

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Orange Cap, Purple Cap Winners IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में हैदराबाद टीम ने 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता टीम ने 10.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर मैच और खिताब जीत लिया. एक तरफ केकेआर ने खिताब जीता तो दूसरी तरफ विराट कोहली और हर्षल पटेल ने ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर कब्जा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने सबसे ज़्यादा न बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया, जबकि हर्षल पटेल ने सबसे ज़्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने सिर सजाया. बता दें हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.

कोहली ने ऑरेंज और हर्षल ने पर्पल कैप पर किया कब्जा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 15 मैचों की 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले. कोहली ने 62 चौके और 38 छक्के लगाए.

इसके अलावा पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 19.88 की औसत से 24 विकेट चटकाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Orange Cap Holder in IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाजों की लिस्ट

  • विराट कोहली (आरसीबी): 741 रन (15 मैच)

  • रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके): 583 रन (14 मैच)

  • रियान पराग (आरआर): 573 रन (16 मैच)

  • ट्रेविस हेड (SRH): 567 रन (14 मैच)

  • संजू सैमसन (RR): 531 रन (16 मैच)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Purple Cap Holder in IPL 2024: पर्पल कैप की रेस में गेंदबाजों की लिस्ट

  • हरशल पटेल (PBKS): 24 विकेट (14 मैच)

  • वरुण चक्रवर्ती (KKR): 21 विकेट (15 मैच)

  • जसप्रीत बुमराह (MI): 20 विकेट (13 मैच)

  • टी नटराजन (SRH): 19 विकेट (14 मैच)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×