ADVERTISEMENTREMOVE AD

2008 से 2023: IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट पर एक नजर

IPL: क्या मलिंगा इस लिस्ट में टॉप पर हैं? जसप्रीत बुमराह टॉप 5 में हैं? ब्रावो और युजवेंद्र चहल किस स्थान पर हैं?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लीग स्टेज के खत्म होने तक वो कौन से बॉलर्स हैं, जिन्होंने 2008 से लेकर 2023 तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं?

क्या मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं? क्या जसप्रीत बुमराह टॉप 5 में हैं? ड्वेन ब्रावो किस स्थान पर हैं, और युजवेंद्र चहल का क्या?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2008: आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने 22 विकेट लेकर लिस्ट में सबसे टॉप पर जगह बनाई थी.

2009: लेग स्पिन शेन वार्न आईपीएल के दो सीजन में 33 विकेट लेकर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

2010: अनिल कुंबले 2010 में हुए आईपीएल के बाद वे लिस्ट में 45 विकेट लेकर चौथे स्थान पर रहे.

2011: आईपीएल के इस सीजन में जब मलिंगा ने एंट्री ली, तब वे टॉप 10 में थे, जब सीजन खत्म हुआ, तब उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया.

2012: लसिथ मलिंगा नंबर 1 पर आ गए. कुल 83 विकेट के साथ वह अमित मिश्रा से नौ विकेट आगे हैं.

2013: ड्वेन ब्रावो टॉप 10 में रहे, वह 79 विकेट के साथ सातवें स्थान पर आ गए.

2014: अमित मिश्रा दूसरे स्थान पर, पीयूष चावला तीसरे और हरभजन सिंह चौथे स्थान पर काबिज हुए, इस समय तक भी मलिंगा ही टॉप पर थे.

2015: मलिंगा बढ़त बनाते चले गए और दूसरे स्थान पर रहे अमित मिश्रा से 32 विकेट आगे हो गए!

2016: रविचंद्रन अश्विन 100 विकेट लेकर लिस्ट में 7वें स्थान पर आए.

2017: सुनील नरेन ने टॉप 10 में एंट्री ली जिसके बाद लिस्ट में 5 पांच तेज गेंदबाज हो गए और पांच स्पिनर!

2018: ड्वेन ब्रावो 136 विकेट लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, लिस्ट में यह किसी भी ऑलराउंडर के लिए सबसे ज्यादा है.

2019: लसिथ मलिंगा ने 170 विकेट अपने नाम कर लिए थे, इस सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस को आईपीएल में जीत दिलाई थी.

2020: जो टॉप 5 में थे उनकी रैंक थोड़ी इधर उधर होती रही.

2021: ब्रावो अब दूसरे नंबर पर आ गए, अमित मिश्रा से एक विकेट आगे और मलिंगा से सिर्फ तीन विकेट पीछे.

2022: ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा विकेटों के साथ मलिंगा को भी पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान पर जगह बना ली. तब युजवेंद्र चहल नौवें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए थे.

2023: ये साल चहल के लिए चमकदार बन गया. अब चहल ने ब्रावो की जगह ली है और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें