ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Final CSK vs KKR Live: कोलकाता की बैटिंग फिसली, अब चेन्नई की मुट्ठी में मैच

IPL Final Live: वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पचासा जड़ा लेकिन बाकी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग (KKR vs CSK) के बीच चल रहे आईपीएल 21 (IPL 21 Final) के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 193 रनों का लक्ष्य दिया.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे शुभ्मन गिल और वेंकटेश अय्यर ने टीम को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी रच डाली. 10 ओवर के बाद मैच कोलकाता के पलड़े में जाता दिख रहा था, लेकिन 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने पहले वेंकटेश अय्यर और फिर नीतीश राणा को चलता कर कोलकाता को दो बड़े झटके दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुनील नरेन को जोश हेजलवुड ने अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया.

देखते देखते 91/1 से कोलकाता 120/6 हो गई और कोलकाता की पारी लड़खड़ाने लगी. इसके बाद दिनेश कार्तिक और मॉर्गन ने पारी को संभालने की कोशिश की.

वेंकटेश और शुभमन गिल ने जड़ा पचासा

युवा बल्लेबाज और केकेआर के ओपनर वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 31 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया इसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले.

वेंकटेश बल्लेबाजी में ठोस दिख रहे थे तभी शार्दुल ठाकुर की एक गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे और 50 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

पारी के 13 ओवर में शुभ्मन गिल ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. गिल ने 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की जिसमें उनके बल्ले से कुल छह चौके निकले.

लेकिन वेंकटेश की तरह गिल भी अपना पचासा पूरा करते ही चलते बने. सुमन किन को दीपक चाहर ने एलबीडब्ल्यू आउट कराया. इस तरह गिल ने अपनी पूरी पारी में 43 गेंदों पर 51 रन बनाए स्ट्राइक रेट 118.60 का रहा.

कोलकाता की हालात नाजुक

91 रन से 114 रन तक पहुंचने में कोलकाता ने अपने चार मुख्य बल्लेबाजों को खो दिया इससे टीम दबाव में आ गई. कोलकाता एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेटों के नुकसान से नाजुक स्थिति में है. यहां से टीम को कप्तान इयान मोर्गन के बल्ले से कप्तानी पारी की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×