ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैंपियनों की चैंपियन,माही जिसके कप्तान,उस CSK की दुर्गति के 5 कारण

मुंबई के बाद आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम रही चेन्नई का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.

Updated
IPL 2024
5 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 20 रन से हराकर चेन्नई सुपर किग्स (CSK) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में वापसी की है और प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनाए रखी है. लेकिन CSK के लिए IPL का यह सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. UAE में खेले जा रहे मैचों में CSK की जीत से ज्यादा चर्चे हार के रहे हैं. धोनी, ब्रॉवो, वॉटसन, स्टेन, ताहिर और जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह टीम हमेशा से ही आईपीएल की ताकतवर टीम रही है, लेकिन इस बार टीम पॉइंट टेबल में छठें स्थान पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली और आठ बार लीग के फाइनल में पहुंचने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत कर रही है. मुंबई के बाद आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम रही चेन्नई का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है. इससे पहले कभी भी टीम ने इतना घटिया प्रदर्शन नहीं किया था.

पहली बार पॉइंट टेबल में टॉप 4 में नहीं

चेन्नई की टीम का यह 11वां सीजन है, क्योंकि दो साल तक इस टीम पर बैन था. अपने अब तक 11 साल के करियर में CSK पहली बार टॉप 4 में नहीं दिख रही है.

मुंबई के बाद आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम रही चेन्नई का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.

SRH पर जीत हासिल करने के बाद टीम के 8 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट टेबल में 7वें से 6वें स्थान पर पहुंच गई है. ये पहली बार है जब टीम टॉप 4 में नहीं दिख रही है. इससे पता चलता है कि अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए CSK को काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

0

CSK के पिछड़ने की वजहें

1. रैना और भज्जी की कमी

ताकतवर हिटर सुरेश रैना हमेशा से CSK की शान रहे हैं, वहीं हरभजन सिंह बॉलिंग की जान रहे हैं. लेकिन इस बार ये खिलाड़ी टीम से बाहर हैं, ऐसे में बहुत हद इनकी कमी भी टीम प्रबंधन द्वारा महसूस की जा रही है. जहां रैना टॉप और मिडिल ऑर्डर बखूबी संभालते थे, वहीं भज्जी अपनी फिरकी में विरोधियों को फंसाते थे. आईपीएल में 150 विकेट अपने नाम कर चुके भज्जी ने पिछले सीजन में 16 विकेट झटके थे. वहीं रैना के लिए भी आईपीएल काफी खास रहा है. हर सीजन में उन्होंने बैट से कमाल किया है.

रैना के आखिरी पांच सीजन:

मुंबई के बाद आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम रही चेन्नई का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. टॉप से बॉटम तक लचर प्रदर्शन

इस बार टीम के घटिया प्रदर्शन का ठीकरा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सभी खिलाड़ियों पर फोड़ा है. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा था, “हमारी टीम का एक खिलाड़ी प्रदर्शन करता है, तो दूसरा निराश करता है. हमारे बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है, हमारे बल्लेबाज विरोधी टीम के गेंदबाजों की रणनीति को नहीं पढ़ पा रहे हैं.” गेंदबाजों के बारे में कप्तान ने कहा कि जब बात गेंदबाजी की आती है तो या हम पहले के छह ओवर में बहुत रन दे देते हैं या फिर आखिरी के चार ओवरों में.

“हमारी नांव में कई सारे छेद हैं और अगर हम एक भरने जाते हैं, तो पानी कहीं और से नाव के अंदर भरने लगता है. चेन्नई का यह सीजन सबसे खराब रहा है. अब तक इस सीजन में CSK की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग बहुत ही लचर रही है, इसलिए चेन्नई ने अपने कई मैच गंवा दिए हैं.”
एमएस धोनी, कप्तान, चेन्नई सुपरकिंग्स
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. चोटिल खिलाड़यों ने बढ़ाई मुश्किलें

सुरेश रैना और हरभजन सिंह की कमी तो थी ही, लेकिन इस बार CSK को इंजरी ने भी परेशान किया है. शुरुआती मैचों में अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रॉवो जैसे टीम के धुरंधर खिलाड़ी चोट के चलते मैदान में नहीं दिखे, वहीं फॉफ डू प्लेसिस भी बर्फ से सिकाई करते हुए दिखाई दिए. चोटिल खिलाड़यों से टीम के प्रदर्शन में भी प्रभाव पड़ा है. इंजरी की वजह इस आईपीएल को इंजरी प्रीमियर लीग भी कहा जाने लगा है.

4. चेन्नई के “बूढ़े शेर”

RCB के हाथों मैच गंवाने के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुद यह बात स्वीकारते हुए कहा था कि चेन्नई की टीम में उम्र का प्रभाव दिखने लगा है. फ्लेमिंग ने कहा कि था कि यदि हम अच्छी शुरूआत नहीं करते हैं तो हम गड्ढे में गिरते जाते हैं. हमारे मिडिल ऑर्डर में बहुत कुछ करने की जरूरत है. 100MB स्पोर्ट्स के मुताबिक, धोनी की सेना को आईपीएल की सबसे बूढ़ी सेना भी कहा जाता है.

मुंबई के बाद आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम रही चेन्नई का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.

एनालिस्ट सुहास जिरगी के मुताबिक CSK में 8 खिलाड़ी 35+ हैं, 4 खिलाड़ी 30-34 वर्ष के हैं, पांच खिलाड़ियों की आयु 25 से 30 के बीच है वहीं महज पांच खिलाड़ी ही 25 से कम उम्र के हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. टीम का पावरहाउस हो रहा “सुस्त”

चेन्नई टीम की सबसे बड़ी ताकत धोनी रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से धोनी अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश कर रहे हैं. इस सीजन में धोनी का बल्ला शांत रहा है, कहीं से यह सुनने को नहीं मिला कि “माही मार रहे हैं.” अब तक के 8 मैचों में धोनी के बल्ले से महज 133 रन ही निकले हैं.

IPL में धोनी की बैटिंग

मुंबई के बाद आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम रही चेन्नई का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.

धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर कहा जाता है, लेकिन सीजन में धोनी CSK को एक भी मैच में जीत नहीं दिला सके. SRH के खिलाफ एक मैच के दौरान धोनी 19वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए काफी थके हुए और बैटिंग में असहज दिखे थे, चार गेंदों का सामना करने के बाद ही उन्होंने हेलमेट, पैड, बल्ला सब छोड़कर ब्रेक लेते हुए फिजियो को बुला लिया था. मंगलवार के मैच में भी MSD कुछ खास नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर पावेलियन की तरफ लौट गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×