IPL KKR VS SRH Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में जीत हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में जगह बना ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक आसान से मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही केकेआर ने चौथी बार आईपीएल फाइनल में एंट्री की.
SRH ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, कप्तान का फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम के चार बल्लेबाज 40 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गए.
हेड (0), अभिषेक शर्मा (3), नीतीश कुमार रेड्डी (9) और शाहबाज अहमद बिना खाता खोले ही पवेलियन चले गए. अभिषेक शर्मा को छोड़कर तीन अन्य बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ही अपना शिकार बनाया.
स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही हेड का स्टंप उखाड़ दिया.
हालांकि, इसके बाद राहुल त्रिपाठी और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई, लेकिन क्लासेन को 32 रन के निजी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया.
हैदराबाद अभी क्लासेन के झटके से उभरी ही नहीं थी कि 14 गेंद बाद राहुल त्रिपाठी (55) भी रन आउट हो गए, जिसके बाद हैदराबाद की बची उम्मीदों पर भी पानी फिर गया. इसके बाद अय्यर की सेना के आगे हैदराबाद के अन्य बल्लेबाज ने घुटने टेक दिए और 38 रन के भीतर चार अन्य बल्लेबाज भी आउट होकर चले गए.
हालांकि, कप्तान पैट कमिंस (30) ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन वो भी सनराइजर्स को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए और पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई.
कोलकाता की शानदार गेंदबाजी
कोलकाता के गेंदबाजों ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को निराश नहीं किया. स्टार्क ने तीन, वरुण चक्रवर्ती ने दो, वैभव अरोड़ा, रसेल, सुनील नरेन और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट लिये. कोलकाता की गेंदबाजी में खास बात यह रही कि अय्यर ने जिससे भी गेंदबाजी कराई, उसने कप्तान को विकेट लेकर दिया.
नरेन-गुरबाज की तूफानी शुरुआत
कोलकाता को 160 रन के टारगेट को चेस करने के लिए करीब 8 रन प्रति ओवर के हिसाब से बैटिंग करनी थी, और उसके दोनों ओपनर्स ने इसे बखूबी से अंजाम दिया. सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई और 3.2 ओवर में ही 44 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद गुरबाज (23) टी नटराजन का शिकार बन गए. हालांकि, नरेन (21) ने रन गति ज्यादा धीमी नहीं होने दी और 3 ओवर में 23 जोड़कर आउट हो गए.
ओपनर्स के आउट होने के बाद कप्तान अय्यर (58) और वेंकटेश (51) ने पारी को संभाला और दोनों ने 7.2 ओवर में नाबाद 97 रन की साझेदारी कर केकेआर को एक आसान जीत तक पहुंच दिया.
अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
श्रेयस अय्यर ने 14वां ओवर डाल रहे ट्रैविड हेड की बॉल पर लगातार चार बाउंड्री मार कोलकाता को फाइनल में पहुंचाया. उन्होंने हेड की पहली बॉल पर छक्का, दूसरी पर चौका, तीसरा बॉल पर छक्का और चौथी बॉल पर छक्का जमाया. इसी के साथ उन्होंने हाफ सेंचुरी भी पूरी कर ली.
कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और चौथी बार आईपीएल के इतिहास में फाइनल में एंट्री की. इसके पहले कोलकाता 2021 में फाइनल में पहुंची थी.
खास बात यह है कि कोलकाता ने अब तक दो बार क्वालिफायर-1 जीत, फाइनल में प्रवेश किया और दोनों ही बार खिताब पर भी कब्जा जमाया है. अगर 2024 में भी ऐसा होता है तो कोलकाता आईपीएल में तीसरी बार खिताब अपने नाम करेगी. सबसे अधिक बार मुंबई और चेन्नई ने खिताब पांच-पांच बार जीता है.
हैदराबाद के खिलाड़ियों ने किया निराश
मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. इस मैच में कोलकाता की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही खराब रही. पहले तो टीम न बड़ा स्कोर बना पाई और फिर गेंदबाज और खिलाड़ी भी मैदान में बेअसर दिखे.
कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल कर पाए लेकिन वो भी काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने तीन ओवर में 12.70 की इकॉनमी से 38 रन खर्च किए, जबकि नटराजन ने तीन ओवर में 7.30 की इकॉनमी से 22 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया.
हालांकि, इस हार के बावजूद हैदराबाद के पास क्वालिफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंचने का मौका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)