ADVERTISEMENTREMOVE AD

KKR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया

कप्तान केएल राहुल की शानदार पारी के चलते पंजाब ने मैच अपने नाम किया

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2021 के 44वें मुकाबले में पंजाब किंग्स(PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को 5 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसके बाद केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ ऐसी रही कोलकाता की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की खराब शुरूआत रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सात रन बनाकर आउट हो गए. गिल को अर्शदीप ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा.

गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने सलामी बल्लेबाज अय्यर का साथ दिया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाज केकेआर को बड़ी स्कोर की ओर ले जा रहे थे तभी बिश्नोई ने त्रिपाठी को आउट कर इस बढ़ते साझेदारी को तोड़ा. त्रिपाठी ने 26 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए.

0
त्रिपाठी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा. एक छोड़ से अय्यर टीम की पारी को लगातार आगे बढ़ाते रहे और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. राणा ओर अय्यर के बीच 30 रनो की साझेदारी हुई पर फॉर्म में लग रहे बिश्नोई ने अय्यर को आउट कर केकेआर को करारा झटका दिया. अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए.

इसके बाद राणा का साथ देने आए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर उनका खराब फॉर्म जारी रहा और वह दो रन बनाकर आउट हो गए. मोर्गन को शमी ने आउट किया. मोर्गन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने राणा के साथ मिलकर 25 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को अर्शदीप ने राणा को आउट कर तोड़ा. राणा ने 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए.

इसके बाद टिम साइफर्ट (2) रन बनाकर रनआउट हुए जबकि कार्तिक (11) बनाकर आउट हुए. सुनिल नारायण तीन रन बनाकर नाबाद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×