ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022 : लखनऊ ने दर्ज की अपनी पहली जीत,CSK को रोमांचक मैच में 6 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 210 रनों का एक बड़ा लक्ष्य दिया था

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2022) के 7वें मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 210 रनों का एक बड़ा लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य के जवाब में पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 211 बना लिए. केएल राहुल और डिकॉक ने पहली विकेट के लिए 99 रन जोड़ कर टीम को अच्छा स्टार्ट दिलाया .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई ने दिया था  211 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत बेहद अच्छी रही. चेन्नई की ओर से उथप्पा ने 50 रन और शिवम ने 49 रन बनाए. रायुडू ने 27, जडेजा ने 17 रन और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंद में 16 रन बनाए. मोईन अली ने 22 गेंद में 35 रन की शानदार पारी खेली.लखनऊ की ओर से आवेश खान, एंड्रयू टाई और बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए

रॉबिन उथप्पा ने IPL करियर का 26वां अर्धशतक लगाया

इस मुकाबले में रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर का 26वां अर्धशतक लगाया. उथप्पा ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया थाय. यह सबसे तेज अर्धशतक भी था.उन्होंने इस मैच में बेहद आक्रामक शुरुआत की थी. उनके इस ताबड़तोड़ पारी की वजह से चेन्नई 200 से उपर का विशाल स्कोर खड़ा कर सकी.

IPL में सर्वााधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो

इस मुकाबले में दीपक हुड्डा का विकेट लेने के साथ ही ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सर्वााधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा. ब्रावो के अब कुल 171 आईपीएल विकेट हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×