ADVERTISEMENTREMOVE AD

GT vs MI: मुंबई ने गुजरात को दिया 178 रन का लक्ष्य, Tim David की आतिशी बल्लेबाजी

IPL 2022: आखिरी ओवरों में Tim David का बल्ला बोला, मात्र 21 गेंद में 44 रन की पारी खेली

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार, 6 अप्रैल को खेले जा रहे IPL 2022 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा है. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये हैं. मुंबई इंडियंस की ओर से ईशान किशन ने सर्वाधिक 45(29) रन की पारी खेली लेकिन आखिरी ओवरों में Tim David का बल्ला बोला और उन्होंने मात्र 21 गेंद में 44 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 28 गेंदों पर 43 रन बनाए.

टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई की पारी 

गुजरात के न्योते पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को ठोस शुरुआत मिली. मुंबई के ओपनर कप्तान रोहित शर्मा ने IPL 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन के साथ मिलकर पॉवरप्ले में (शुरुआती 6ओवर) में 63 रन जोड़ लिए थे.

लेकिन 8वें ओवर में गुजरात के फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने कप्तान रोहित शर्मा को 43(28) के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज कर मुंबई को झटका दे दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार कुछ खास नहीं कर सकें और 11 वें ओवर में प्रदीप सांगवान के शिकार बने. सांगवान ने सूर्यकुमार यादव को 13 के निजी स्कोर पर राशिद खान के हाथों कैच आउट करवाया.

इससे पहले की टीम संभल पाती अल्जारी जोसेफ ने ईशान किशन को 45(29) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. 14 ओवर बाद मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे जबकि क्रीज पर तिलक वर्मा और कीरोन पोलार्ड की जोड़ी मौजूद थी.

इस जोड़ी को तुरंत की तोड़ा एक बार फिर राशिद खान ने. कीरोन पोलार्ड को 4(14) के निजी स्कोर पर खान ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद तिलक वर्मा और टिम डेविड ने तेजी से रन जोड़े और कुछ अच्छे शॉट लगाए. तिलक वर्मा को रन आउट करके हार्दिक पांड्या ने साझेदारी को तोड़ा . डेनियल सैम्स भी बिना खाता खोले लॉकी फर्ग्यूसन के शिकार बने.

मुंबई-गुजरात का अबतक तक प्रदर्शन

गुजरात ने इस मैच से पहले अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें आठ में जीत और दो में हार मिली है. वहीं, मुंबई को नौ मुकाबलों में आठ में हार और एक में सफलता मिली है.

गुजरात टाइटंस टीम : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी

मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×