ADVERTISEMENTREMOVE AD

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: CSK vs PBKS मैच के बाद टॉप प्लेयर की लिस्ट

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें ऑरेंज और पर्पल कैप पर होती हैं. हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 49वां मुकाबला आज 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब की टीम सीजन की अपनी चौथी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं. हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.

हालाँकि ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं की घोषणा आईपीएल सीजन के अंत में की जाती है, लेकिन प्रत्येक मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाला ऑरेंज और पर्पल कैप का हकदार होता है. प्रत्येक मैच के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप धारकों के नाम बदलते हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि आज हुए मैच के बाद पॉइंट टेबल में टॉप पर कौन हैं इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए रेस में कौन-कौन हैं.

IPL 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल इस लिंक से चेक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Orange Cap Holder in IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाजों की लिस्ट

रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके): 509 रन (10 मैच)

विराट कोहली (आरसीबी): 500 रन (10 मैच)

साईं सुदर्शन (जीटी): 418 रन (10 मैच)

के एल राहुल (LSG): 406 रन (10 मैच)

ऋषभ पंत (DC): 398 रन (11 मैच)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Purple Cap Holder in IPL 2024: पर्पल कैप की रेस में गेंदबाजों की लिस्ट

जसप्रीत बुमराह (MI): 14 विकेट (10 मैच)

मुस्तफिजुर रहमान (सीएसके): 14 विकेट (9 मैच)

हरशल पटेल (PBKS): 14 विकेट (10 मैच)

मथीशा पथिराना (CSK): 13 विकेट (6 मैच)

युजवेंद्र चहल (आरआर): 13 विकेट (9 मैच)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×