ADVERTISEMENTREMOVE AD

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: GT VS PBKS मैच के बाद टॉप पर यें प्लेयर

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 17वां सीजन चल रहा हैं. आज के मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं. हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.

हालाँकि ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं की घोषणा आईपीएल सीजन के अंत में की जाती है, लेकिन प्रत्येक मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाला ऑरेंज और पर्पल कैप का हकदार होता है. प्रत्येक मैच के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप धारकों के नाम बदलते हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि RR vs MI के बीच हुए मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए रेस में कौन-कौन हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Orange Cap Holder in IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाजों की लिस्ट

विराट कोहली (आरसीबी): 203 रन (4 मैच)

रियान पराग (आरआर): 181 रन (3 मैच)

हेनरिक क्लासेन (SRH): 167 रन (3 मैच)

शुबमन गिल (जीटी): 164 (4 मैच)

साई सुदर्शन (जीटी): 160 (4 मैच)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Purple Cap Holder in IPL 2024: पर्पल कैप की रेस में गेंदबाजों की लिस्ट

मोहित शर्मा (जीटी): 7 विकेट (4 मैच)

मुस्तफिजुर रहमान (सीएसके): 7 विकेट (3 मैच)

मयंक यादव (एलएसजी): 6 विकेट (2 मैच)

युजवेंद्र चहल (आरआर): 6 विकेट (3 मैच)

खलील अहमद (डीसी): 6 विकेट (4 मैच)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×