ADVERTISEMENTREMOVE AD

PBKS Vs DC: लिविंग्सटॉन की पारी बेकार,दिल्ली से हारा पंजाब-प्लेऑफ की उम्मीद टूटी

DC VS PBKS: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाये थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Punjab Kings vs Delhi Capitals Match: IPL के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को एक करीबी मुकाबले में 15 रन से हरा दिया. DC के 214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी PBKS की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी. इस हार के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब ने जीता टॉस

पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाये थे. कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के बीच पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 94 रन की साझेदारी हुई. वॉर्नर 46 और शॉ ने 54 रन बनाकर ऑउट हुए.

दोनों के आउट होने के बाद रिले रोसौव और विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट के बीच 36 गेंदों में 65 रन की धमाकेदार पार्टनरशिप हुई. रोसौव ने नाबाद 82 और सॉल्ट ने 26 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर DC एक विशाल स्कोर खड़ा कर पायी.

पंजाब के गेंदबाजों ने किया निराश

पंजाब किंग्स की तरफ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. सैम क्यूरन के अलावा कोई अन्य गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया. हालांकि, क्यूरन ने भी दो विकेट लेने के लिए चार ओवर में 9 की औसत के 36 रन लुटाये.

PBKS की खराब शुरुआत

214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बहुत खराब रही. कप्तान शिखर धवन ओवर की पहले ही गेंद आउट हो गये. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 22 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, अथर्व तायडे और लियाम लिविंगस्टोन के बीच 78 रन की साझेदारी हुई. लेकिन तायडे 55 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये.

इसके बाद आया कोई अन्य बल्लेबाज लिविंगस्टोन का साथ नहीं दे पाया, जिसके वजह से पंजाब यह मुकाबला दिल्ली से हार गया. पंजाब किंग्स की तरफ से लिविंगस्टोन ने सबसे अधिक 94 रन की पारी खेली.

दिल्ली ने उड़ाई पंजाब की 'किल्ली'

दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा और एनरिक नार्जे को दो-दो विकेट मिले, जबकि अक्षर पटेल और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला.

पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम: डेविड वार्नर (c), पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट (wk), रेली रोसौव, एक्सर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×