IPL 2022 के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 24 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ राजस्थान के 16 प्वाइंट्स हो गए हैं. वहीं लखनऊ को इस सीजन 5वीं हार का सामना करना पड़ा है. 179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. लखनऊ की तरफ से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 27 रन बनाए.
वहीं राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, मकॉय और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके. वहीं अश्विन और चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
दीपक- क्रुणाल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
मुश्किल में फंसी लखनऊ की टीम को दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या ने संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े. 14वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल पंड्या 25 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद दीपक हुड्डा इस सीजन की चौथी हाफ सेंचुरी जमाने के बाद युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए. दीपक ने 39 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए. दीपक हुड्डा के आउट होने बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेला और लगातार विकेट गिरते गए.
लखनऊ की सलामी जोड़ी फ्लॉप
179 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही. 29 रन पर LSG के 3 विकेट गिर गए थे. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक और कप्तान केएल राहुल ने निराश किया. डीकॉक 7 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए. बोल्ट ने अगली ही गेंद पर आयुष बडोनी को LBW आउट कर दिया. इसके बाद 6 ओवर की तीसरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने केएल राहुल का कीमती विकेट हासिल किया. पावर प्ले में लखनऊ की टीम मात्र 34 रन ही बना सकी.
राजस्थान ने बनाए थे 178 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली. वहीं पडिक्कल ने धुआंधार 39 रन बनाए.
लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके. वहीं आवेश खान, होल्डर और बडोनी ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)