ADVERTISEMENTREMOVE AD

LSG Vs RCB: बंगलौर ने लखनऊ को घर में दी मात, 127 का लक्ष्य हासिल न कर पाए 'नवाब'

LSG vs RCB, IPL 2023: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने लखनऊ को केवल 127 रन का लक्ष्य दिया था

Published
IPL 2024
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच IPL 2023 का 43वां मुकाबला खेला गया. बारिश के बाधित इस मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से मात दे दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 108 रन पर ही ऑलआउट हो गयी.

बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 44(40) रन की पारी खेली. इस जीत के साथ RCB प्वाइंट टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है.

बता दें कि बैंगलोर को अपने पिछले मैच में केकेआर के सामने हार का सामना करना पड़ा था. जबकि लखनऊ ने अपने पिछले मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB की पारी 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत सधी रही और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़ों. नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने कोहली को 31(30) रन के निजी स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल और सुयश प्रभुदेसाई कुछ खास नहीं कर सकें. इन तीनों में से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.

बारिश ने खेल को कुछ देर के लिए रोका. मैच फिर से शुरू होने पर बंगलौर को बड़ा झटका तक लगा जब 17वें ओवर में डु प्लेसिस को अमित मिश्रा ने 44(40) के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब दिनेश कार्तिक का साथ देने महिपाल लोमरोर क्रीज पर आये थे.

लोमरोर ने सिर्फ 4 गेंद खेले थे कि वो एलबीडबल्यू आउट हो गए. इसके तुरंत बाद रन चुराने की कोशिश में दिनेश कार्तिक भी पवेलियन लौट गए. आगे RCB ने 2 और विकेट खोए. 20 ओवरों में टीम ने 9 विकेट खोकर केवल 126 रन बनाए.

0

LSG की पारी 

127 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर शिराज ने काइल मेयर्स को पवेलियन भेज दिया. चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पांडे भी मैक्सवेल की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. टीम इस झटके से उबर पाती कि पांचवे ओवर की पहली गेंद पर आयुष बडोनी को हेजलवुड ने आउट कर दिया. इस बार भी कैच विराट खोली ने ही लिया था. यानी लखनऊ ने केवल 21 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए थे.

लखनऊ की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई. छठे ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा स्टंप आउट हो गए. छक्के के साथ पारी की शुरुआत करने वाले निकोलस पूरन भी 9(7) के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. केवल 38 रन पर लखनऊ की आधी टीम पवेलियन में थी.

10 ओवर के खेल के बाद लखनऊ का स्कोर 63/5 था. टीम को अभी भी 60 गेंद पर 64 रन बनाने थे और क्रीज पर कृष्णप्पा गौतम का साथ मार्कस स्टोइनिस दे रहे थे. करण शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को आउट करके लखनऊ को छठा झटका दिया. अगली बारी कृष्णप्पा गौतम की थी. 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर वो 23(13) के निजी स्कोर पर आउट हो गए. रवि बिश्नोई के रनआउट होने के साथ लखनऊ को आठवां झटका लगा. 16 ओवर का खेल बीत जाने पर जरूरी रन रेट 12 पर पहुंच चुका था जबकि लखनऊ के पास केवल 2 विकेट बचे थे.

19वें ओवर में नवीन-उल-हक 13(13) के स्कोर पर आउट हो गए. आखिरी बल्लेबाज के रूप में चोटिल कप्तान केएल राहुल क्रीज पर आए. लेकिन अमित मिश्रा के आउट होने के साथ लखनऊ की पूरी टीम 108 रन पर ऑलआउट हो गयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB और LSG की प्लेइंग इलेवन

RCB: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

सब्सिट्यूट्स: हर्षल पटेल, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद

LSG: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर

सबस्टिट्यूट्स: आयुष बदोनी, डेनियल सैम्स, क्विंटन डिकॉक, प्रेरक मांकड़, आवेश खान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×