ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB VS GT: गिल का शतक, RCB की 6 विकेट से हार, मुंबई की टॉप-4 में एंट्री

Royal Challengers Bangalore की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans: IPL के 70वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गयी और मुंबई इंडियंस ने टॉप चार में जगह बना ली. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और विजय शंकर ने बेहतरीन पारी खाली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई ने बनायी अंतिम चार में जगह

इससे पहले एक अन्य मैच में मुंबई इंडियंस ने एक आसान से मुकाबले में SRH को 8 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद के 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया था. मुंबई की तरफ से कैमरन ग्रीन ने नाबाद 100 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन की पारी खेली.

IPL की टॉप-4 टीम

गुजरात 20 अंकों के साथ टॉप पर है. इसके बाद सीएसके और LSG के बराबर 17-17 अंक है जबकि मुंबई इंडियंस के 16 अंक हैं.

RCB ने बनाये 197 रन

गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. RCB की तरफ से बैटिंग करने उतरे कप्तान डु प्लेसिस और विराट कोहली ने तेज शुरुआत की, लेकिन फाफ 28 रन बनाकर आउट हो गये. लेकिन एक छोर पर विराट कोहली टिक रहे और 61 गेंदों में 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. कोहली ने आईपीएल इतिहास में अपना सातवां शतक लगाया है.

कोहली के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. RCB निर्धारित 20 ओवर में कोहली के शतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन ही बना पायी.

गुजरात की तरफ से नूर अहमद ने दो विकेट लिये जबकि शमी, यश दयाल और राशिद खान को एक-एक विकेट मिले.

गुजरात की शुरुआत रही खराब

198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत खराब रही. विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 12 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. इसके बाद शुभमन गिल और विजय शंकर के बीच 122 रन की साझेदारी हुई. शंकर 53 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद आये दासुन शनाका भी बिना खाता खोले आउट हो गये.

गिल ने खेली शानदार पारी

हालांकि, शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली और अंत तक टिके रहे. उन्होंने नाबाद 104 रन की पारी खेली और गुजरात टाइटन्स को शानदार जीत दिलाई.

बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिये जबकि विजयकुमार वैशाक और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिले.

जानिए कौन खिलाड़ी आज खेले?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाक

बेंच: फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, आकाश दीप, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, वानिन्दु हसरंगा, जोश हेज़लवुड, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह

गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल

बेंच: विजय शंकर, श्रीकर भरत, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अभिनव मनोहर, दर्शन नलकंडे, मैथ्यू वेड, अल्जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×