वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) को कौन नहीं जानता. एक ऐसा चतुर गेंदबाज जो अपनी स्पिन के जादू से बड़े- बड़े बल्लेबाजों के तूफान को रोक देता है. वहीं बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे तो खुद तुफान बन जाए. टीम उनसे ओपनिंग करा ले या फिनिशर की जिम्मेदारी दे दे. खासकर आईपीएल में केकेआर की ओर से उनकी तूफानी पारियां फ्रेंचाइजी के लिए संजीवनी बन जाती हैं. अब शनिवार, 29 मार्च को आरसीबी के खिलाफ खेली गई 22 गेंद में 47 रन की तुफानी पारी को ही ले लीजिए.
नरेन ने सीजन के दूसरे ही मैच में बल्ले से दिया संकेत
सुनील नरेन ने इस सीजन में अपनी फ्रेंचाइजी के दूसरे ही मैच में अपनी तुफानी पारी से विरोधी टीमों को वार्निंग देने का काम कर दिया है. नरेन ने शुक्रवार, 29 मार्च को आरसीबी के खिलाफ 22 गेंदों में 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने दो चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाए. जहां केकेआर की टीम ने आरसीबी के 182 रनों के टारगेट को आसानी से पूरा कर दिया.
वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर्स में शुमार सुनील नरेन साल 2012 से आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स से जुड़े हुए हैं. नरेन साल 2017 से बल्लेबाजी में काफी चर्चा में आए, जब उन्होंने उस सीजन में 172 की तेज स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाएं. साथ ही उस सीजन 6.98 की शानदार इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट भी चटकाए.
साल 2018 के आईपीएल में नरेन ने और भी तुफानी बल्लेबाजी कर के विरोधी टीमों के गेंदबाजों को परेशानी में डाल दिया. नरेन ने उस सीजन 189.89 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बना डालें. उन्होंने इस दौरान 23 छक्के लगाएं.
इसके बाद वह हर सीजन गेंदबाजी के साथ- साथ लगातार बल्लेबाजी भी करते रहे. और समय- समय पर अच्छी पारियां खेलते रहे हैं.
सुनील नरेन आईपीएल में अब तक 160 के स्ट्राइक रेट से 1095 रन बना चुके हैं.
नरेन ओपन कर टीम को देते हैं तेज शुरूआत
आईपीएल के हर सीजन में नरेन को जब भी बल्लेबाजी का मौका मिला वह तेज पारियां खेल टीम के लिए अहम योगदान देते हैं. अक्सर देखा जाता है कि बड़े मैचों में केकेआर उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उतारती है. यह इसीलिए किया जाता है क्योंकि नरेन तेजी से रन बनाकर टीम के एक अच्छी शुरूआत दे देते हैं.
इस सीजन केकेआर के दूसरे मुकाबले में यही देखने को मिला. जब आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद केकेआर ने नरेन को ओपन करने के लिए भेज दिया. जहां उन्होंने 22 गेंदों में 47 रनों का एक बड़ा स्कोर बनाया. जिससे एक बड़ा दिखने वाला लक्ष्य 182 रन 17 ओवर में ही पूरा गया.
T20 फॉर्मेट में बॉलिंग में शानदार इकोनॉमी
सुनील नरेन ने अब तक आईपीएल में 164 मकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने 6.74 की इकोनॉमी से शानदार बॉलिंग करते हुए 165 विकेट चटकाए हैं.
वहीं अगर इंटरनेशनल टी 20 फॉर्मेट की बात करें तो, नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए 51 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6.02 की उम्दा इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए 92 विकेट चटकाए हैं.
सुनील नरेन ने 65 वनडे मुकाबले में 4.13 की इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए 92 विकेट झटके हैं. वहीं छह टेस्ट मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं.
नेशनल टीम से बल्लेबाजी में ज्यादा नहीं चला बल्ला
हालांकि सुनील नरेन को अपनी नेशनल टीम वेस्टइंडीज की ओर से बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. नरेन ने अपने देश के लिए 51 टी 20 मुकाबले खेले हैं. जहां उन्हें 23 इनिंग्स में बल्लेबाजी का मौका मिला है. जिसमें उन्होनें 138 गेंदें खेलते हुए 155 रन बनाएं है.
यदि वनडे की बात करें तो नरेन ने 65 मुकाबलों की 45 पारियों में 363 रन बनाएं हैं. जबकि टेस्ट में 40 रन बनाएं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)