ADVERTISEMENTREMOVE AD

KKR Vs SRH : पांडेय का पचासा, हैदराबाद ने दिया 143 रनों का टारगेट

हैदराबाद ने तीन बदलाव किए हैं. चोटिल मिशेल मार्श के स्थान पर मोहम्मद नबी को जगह मिली है.

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने शनिवार को आईपीएल-13 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया इस भरोसे से किया था कि उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने उसे 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 142 रनों पर ही रोक दिया. हैदराबाद के लिए अगर कोई बल्लेबाज चल सका तो मनीष पांडे, जिन्होंने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीष-रिद्धिमान की 62 रनों की साझेदारी

हैदराबाद के लिए पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले बेयरस्टो इस मैच में सिर्फ पांच रन ही बना सके. पैट कमिंस ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर 36 के कुल स्कोर पर उन्हें बोल्ड कर दिया. इस मैच में टीम में आए मिस्ट्री स्पिनर से नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने डेविड वार्नर का अपनी ही गेंद पर आसान सा कैच पकड़ हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. वार्नर ने 30 गेंदों पर 36 रन बनाए. उनकी पारी में दौ चोके और एक छक्का शामिल रहा. वार्नर का विकेट 59 के कुल स्कोर पर गिरा. यहां से मनीष और रिद्धिमान साहा ने 62 रनों की साझेदारी की लेकिन इस दौरान वो तेजी से रन नहीं बना पाए.

कार्तिक ने 7 गेंदबाजों को आजमाया

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल को देरी से गेंदबाजी पर लगाया. 18वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने आए रसेल ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर मनीष को आउट कर दिया. यहां से हैदराबाद की मजबूत स्कोर पाने की उम्मीद को झटका लगा. साहा ने आखिरी में काफी कोशिश की लेकिन वो रनगति को बढ़ा नहीं सके. आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर वे रन आउट हो गए. उन्होंने 31 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. मोहम्मद नबी 11 और अभिषेक शर्मा दो रन बनाकर नाबाद रहे. कोलकाता के लिए रसेल, कमिंस और वरुण ने एक-एक विकेट लिए. इस मैच में कार्तिक ने सात गेंदबाजों को आजमाया.

बता दें कि दोनों ही टीमों को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और अब इस मैच में दोनों टीमें जीत चाहेंगी.

किस टीम में कौन से बदलाव?

हैदराबाद ने तीन बदलाव किए हैं. चोटिल मिशेल मार्श के स्थान पर मोहम्मद नबी को जगह मिली है. विजय शंकर के स्थान पर रिद्धिमान साहा और संदीप शर्मा के स्थान पर खलील अहमद को टीम में जगह मिली है.

कोलकाता ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती को निखिल नाइक तथा संदीप वॉरियर के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×