ADVERTISEMENTREMOVE AD

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: SRH vs MI मैच के बाद कैप की रेस में कौन आगे, देखें लिस्ट

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 17वां सीजन चल रहा हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं. हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.

हालाँकि ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं की घोषणा आईपीएल सीजन के अंत में की जाती है, लेकिन प्रत्येक मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाला ऑरेंज और पर्पल कैप का हकदार होता है. प्रत्येक मैच के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप धारकों के नाम बदलते हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि MI vs SRH के बीच हुए मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए रेस में कौन-कौन हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Orange Cap Holder in IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाजों की लिस्ट

सोमवार, 27 मार्च 2024 को MI vs SRH मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची

  • Heinrich Klaasen (SRH) - 143 runs (2 matches)

  • Virat Kohli (RCB) - 98 runs (2 matches)

  • Abhishek Sharma (SRH) - 95 runs ( 2 matches)

  • Tilak Varma (MI) - 89 runs (2 matches)

  • Sam Curran (PBKS) - 86 runs (2 matches)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Purple Cap Holder in IPL 2024: पर्पल कैप की रेस में गेंदबाजों की लिस्ट

सोमवार, 27 मार्च 2024 को MI vs SRH मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट

  • Mustafizur Rahman (CSK) - 6 wickets (2 matches)

  • Harpreet Brar (PBKS) - 3 wickets (2 matches)

  • Jasprit Bumrah (MI) - 3 wickets (2 matches)

  • Kagiso Rabada (PBKS) - 3 wickets (2 matches)

  • T Natarajan (SRH) - 3 wickets (1 match)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×