ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रेक के बाद करियर फिर से शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

करियर ब्रेक का ज्यादातर लोग मतलब करियर खत्म हो जाना समझते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्सर कामकाजी महिलाओं को शादी या फिर बच्चों की देखभाल के लिए करियर से ब्रेक लेना पड़ता है. वहीं कुछ पुरुष भी अपने शौक को पूरा करने या किसी वजह से नौकरी छोड़ देते हैं. भारत में करियर ब्रेक को 'निगेटिव' रूप में देखा जाता है.

करियर ब्रेक को कुछ लोग करियर खत्म होना समझ लेते हैं, हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि करियर ब्रेक से करियर पर 'फुल स्टॉप' लग जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कभी-कभी लाइफ में ऐसा दौर आता है, जब करियर से ब्रेक लेना जरूरी हो जाता है. करियर ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है. बस, एक ब्रेक के बाद फिर से करियर शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातों का जान लेना जरूरी होता है.

Tips to Help You Get Back to Work After Career Break

पहले खुद से पूछें ये सवाल

करियर से ब्रेक लेने के बाद दोबारा काम पर जाने से पहले आपको खुद से निर्णय लेना चाहिए कि आखिर आप किस तरह की नौकरी चाहते हैं? क्या आप उसी तरह के काम में वापस जाना चाहते हैं, जो आप पहले करते थे या फिर कुछ नया करना चाहते हैं.

इसके अलावा आप यह भी सोचिए कि क्या आप जिस काम के लिए हामी भर रहे हैं, वह आपके सपनों के साथ शौक को भी पूरा करता है या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोबारा अपडेट

अपनी जॉब इंडस्ट्री के बारे में दोबारा अपडेट हो जाएं. जब आप ब्रेक लेते हैं, तो आप अपनी फील्ड से जुड़े कामों से दूरी बना लेते हैं. ऐसे में वापसी करने से पहले फील्ड में हुए बदलाव और न्यूज जान लेना जरूरी होता है. कैजुअल इंटरव्यू, कॉन्फेंस और Linkedin ग्रुप आपका यह काम आसान कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्किल की पहचान

दोबारा जॉब शुरू करने से पहले अपनी स्किल को भांप लें. आज डिजिटल जमाने के दौर में मल्टीटास्किंग में माहिर लोगों की मांग ज्यादा है. ऐसे में आप अपनी फील्ड के काम को जानने के लिए या अपडेट होने के लिए कोचिंग या फिर ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं. इसके अलावा एक्सपर्ट के इंटरव्य भी देख सकते हैं, जो आपकी फील्ड से संबंधित हों.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोफाइल अपडेट

नई नौकरी की तलाश के लिए सबसे पहले अपने सीवी या रेज्यूमे और Linkedin प्रोफाइल को अपडेट करें. अपनी प्रोफाइल को इस तरह से तैयार करें कि लोगों का ध्यान गैप पर न जाए. आप अपनी प्रोफाइल में वर्क एक्सपीरियंस को हाईलाइट करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले से करें तैयारी

आप अपने करियर ब्रेक को किस तरह से एक्सप्लेन करेंगे, इसकी तैयारी पहले से करें. ध्यान रखें कि जो सच है, उसी को बताएं, झूठ बोलने से आप फंस भी सकते हैं. अगर आपने इस गैप में कोई अच्छी स्किल हासिल की है, तो उसे साधारण और आसान शब्दों में समझाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×