ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI CBO Admit Card 2022: एसबीआई सीबीओं की इस भर्ती के एडमिट कार्ड जारी

SBI CBO Admit Card: इस भर्ती के माध्‍यम से कुल 1422 पद भरे जाएंगे, इनमें 1400 पद रेगुलर और 22 पद बैकलॉग के हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

SBI CBO Admit Card 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (Circle Based Officer)के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई सीबीओ की इस भर्ती के लिए आवेदन किया हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्‍यम से कुल 1422 पद भरे जाएंगे, इनमें 1400 पद रेगुलर और 22 पद बैकलॉग के हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर होने वाली परीक्षा 04 दिसंबर 2022 (रविवार) को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

SBI CBO Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

  • अब करियर टैब पर क्लिक करें और लेटेस्ट अनाउंसमेंट में एसबीआई सीबीओ कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें.

  • एसबीआई सीबीओ का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • इसे चेक और डाउनलोड करें.

  • एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जाम पैटर्न

एसबीआई सीबीओ भर्ती परीक्षा में 120 अंकों के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल और 50 अंकों के लिए डिस्क्रिप्टिव टाइप सवाल होंगे. परीक्षा 2 घंटे की अवधि की है और इसमें अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग ज्ञान, सामान्य जागरूकता या अर्थव्यवस्था और कंप्यूटर योग्यता पर प्रश्न शामिल हैं, जबकि डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा 30 मिनट की अवधि की होगी. यह कुल 50 अंकों के दो सवाल के साथ अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) की परीक्षा होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×