BEL recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया आज 19 जुलाई से शुरू हो गई है आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त है.
BEL recruitment: आवेदन शुल्क
प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के लिए 472 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं ट्रेनी इंजीनियर- I के लिए 177 रुपये है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
BEL recruitment 2022: उम्र सीमा
प्रशिक्षु अभियंता- I के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है और परियोजना अभियंता- I के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई है. एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी, आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी.
BEL recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रशिक्षु अभियंता-I और परियोजना अभियंता-I के 150 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें ट्रेनी इंजीनियर के 80 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 70 पद हैं. प्रोजेक्ट इंजीनियर के ईसीई में 44, मैकेनिकल में 20, ईईई में 4 और सीएस में 02 पद हैं. जबकि ट्रेनी इंजीनियर में ईसीई में 54, मैकेनिकल में 20, ईईई में 04 और सीएस में 02 हैं. बता दें ये सभी भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट आधार पर होंगी.
BEL recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले BEL की आधिकारिक वेबसाइट www.bel-india.in पर जाएं.
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
अधिसूचना पढ़ें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)