बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने 479 टीचिंग स्टाफ और ग्रुप ए वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे है. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - bhu.ac.in - पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत प्रोफेसर, एसोसिऐट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाना है.
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 27 जुलाई 2020.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख – 31 जुलाई 2020 शाम पांच बजे तक.
- आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख - 31 जुलाई 2020 शाम पांच बजे तक.
- डाउनलोडेड एप्लीकेशंस इनक्लोजर्स के साथ जमा करने की अंतिम तारीख - 03 अगस्त 2020 शाम पांच बजे तक.
1000 रुपये है आवेदन शुल्क
बीएचयू के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्लयूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कोई राशि नहीं देनी है. ये शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग कैसे भी जमा किया जा सकता है.
वेतन
बात सैलरी की करें तो इन पदों के लिए सैलरी पद के अनुसार अलग-अलग है और चयनित होने पर आप मिनिमम 60,000 और अधिकतम दो लाख तक हैं.
इन्हें फिर से करना होगा अप्लाई
जिन उम्मीदवारों ने Rolling Advt. No. 01/2017-2018 & 01/2018-2019 के तहत पहले आवेदन किया था, उन्हें फिर से नए सिरे से इन पदों के लिए आवेदन करना होगा. हालांकि, आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. ऐसे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)