ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar B.Ed entrance test 2023: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 मार्च, करें आवेदन

Bihar B.Ed entrance test 2023: बिहार बीएड 2023 प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bihar B.Ed. 2023 Registration & Exam Date: बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (Bihar B.Ed. Test) 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 मार्च 2023 को समाप्त होने वाली हैं. जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वें बिहार बीएड की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, बिहार बीएड 2023 प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज 20 फरवरी से शुरू हुई थी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2023 हैं.

हालांकि लेट फीस के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने और फॉर्म एडिट करने की तिथि 16 मार्च से 20 मार्च 2023 तक हैं. एडमिट कार्ड की बात करें तो परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी 30 मार्च को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.

आवेदन कौन कर सकता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ साइंस/ सामाजिक विज्ञान/मानविकी/ वाणिज्य में ग्रेजुएशन डिग्री (10 + 2 + 3) या 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक में साइंस और मैथ्स में विशेषज्ञता के साथ कम से कम 55 प्रतिशत अंक या इनके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar B.Ed. 2023 Registration: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in पर जाएं.

  • अब होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

  • जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • फीस जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें आपका फॉर्म जमा हो जाएगा.

  • आगे के लिए पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य / अनारक्षित उम्मीदवारों ₹1000 का भुगतान करना होगा, वहीं विकलांग/ईबीसी/बीसी/महिला/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेश चेक कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×