ADVERTISEMENTREMOVE AD

BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी होंगे, 30 सिंतबर को एग्जाम

BPSC Admit Card 2022: इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है.

Published
जॉब्स
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज मंगलवार, 20 सितंबर को बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) (BPSC 67th CCE Prelims Exam 2022) प्रतियोगी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं वें आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे. आयोग इस परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इससे पहले बिहार 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर 2022 को किया जाना था, जो छात्रों के विरोध के चलते आयोजित नहीं हुई. इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य के अलग-अलग सरकारी विभागों में 807 पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है.

0

BPSC 67th CCE Prelims Exam: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “बीपीएससी 67 वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें.

  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा पैटर्न

बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में उम्मीदवारों से करेंट अफेयर्स, इतिहास, सामान्य विज्ञान, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय राजनीति सहित अन्य विषयों से कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×