UP TET Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2021 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. UP TET की यह परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
टीईटी 2021 के लिए अधिसूचना 4 अक्टूबर को जारी होगी. आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह 10 से 12:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 नवंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यूपी टीईटी 2021 आंसर की 6 दिसंबर को जारी की जाएगी, आंसर की पर आपत्तियां उठाने का समय 6 दिसंबर तक होगा. फाइनल रिजल्ट 28 दिसंबर को जारी किया जाएगा.
UP TET परीक्षा हर साल यूपी के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (जूनियर) शिक्षकों (कक्षा 6-8) की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने देश में कोविड -19 के मामलों की संख्या में वृद्धि के चलते यूपी टीईटी 2021 परीक्षा स्थगित कर दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)