ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के 186 पदों पर वैकेंसी

DU recruitment 2022: इस भर्ती अभियान के तहत 45 अलग-अलग विषयों में प्रोफेसर के 186 पदों को भरा जाएगा.

Published
जॉब्स
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

DU recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अलग-अलग विभागों में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आधिकारिक पोर्टल du.ac.in पर 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटिस के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत 45 अलग-अलग विषयों में प्रोफेसर के 186 पदों को भरा जाएगा. प्रोफेसर को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार एकेडमिक पे लेवल-14 की सैलरी मिलेगी.

0

DU recruitment 2022: पदों की डिटेल

अफ्रीकन स्टडीज- 1, एंथ्रोपोलॉजी- 4, अरेबिक-1, बायो केमिस्ट्री- 2, बायो फिजिक्स-1, बॉटनी-8, बुद्धिस्ट स्टडीज- 3, केमिस्ट्री- 9, क्लस्टर इनोवेशन सेंटर-3, कॉमर्स- 4, कंप्यूटर साइंस- 1, ईस्ट एशियन स्टडीज- 3, इकोनॉमिक्स-10, एजुकेशन- 9, इलेक्ट्रॉनिक साइंस- 2, अंग्रेजी- 3, फाइनेंस एवं बिजनेस इकोनॉमिक्स-3,

जेनेटिक्स- 3, जियोग्राफी-1, जियोलॉजी-2, हिंदी-3, इतिहास-5, लॉ-33, लाइब्रेरी एवं इन्फॉर्मेशन साइंस- 2, लिंग्विस्टक-2, मैनेजमेंट स्टडीज-12, मैथमेटिक्स-6, माइक्रोबायोलॉजी-2, मॉर्डर्न इंडियन लैंग्वेज एंव लिटरेरी स्टडीज-1, म्युजिक-3,

ऑपरेशनल रिसर्च-2, पर्शियन-1, फिलॉस्फी- 4, फिजिक्स एवं एस्ट्रोफिजिक्स-7, प्लांट मॉलिक्यूलर बायोलॉजी-2, पॉलिटिकल साइंस-2, साइकोलॉजी-6, पंजाबी-2, संस्कृत-2, सॉल्वेनिक एंड फिनो अगरियन स्टडीज-3, सोशियोलॉजी-5, सोशल वर्क-2, स्टेटिक्स-3, उर्दू- 2, जूलॉजी- 1 पद

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

आवेदन शुल्क की बात करें तो यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारो को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता व अन्य डिटेल के आधार पर जांची जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस देख सकते है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×