दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने बस ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है और आवेदन की प्रक्रिया जारी है. ये भर्तियां एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएंगी. आवेदन किस तरह कर सकते हैं, पद कौन से हैं, अन्य योग्यताएं क्या मांगी गई हैं. ये सभी जानकारियां आपको यहां बताई जा रही हैं.
इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी पर 30 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि शनिवार, रविवार और सरकारी अवकाश के दिन आवेदन फॉर्म जमा नहीं होंगे. इस वैकेंसी में एक साल का अनुबंध होगा, लेकिन विभाग की ओर से इसको बढ़ाया भी जा सकता है. इस वैकेंसी पर उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार www.dtc.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें. दिए गए फॉर्मेट में अपना आवेदन पत्र सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ इस पते पर भेज सकता है- दिल्ली परिवहन निगम, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली-110002. ऐसे व्यक्ति जो पहले डीटीसी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर चुके हैं और किसी भी कारण से ब्लैक लिस्ट कर दिए गए हैं, वे अप्लाई नहीं कर सकते.
इन पदों पर होगी भर्ती
दिल्ली परिवहन निगम ने ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को डीटीसी बस चलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी.
जरूरी डॉक्यूमेंट
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आपका कम से कम 10वीं कक्षा/मैट्रिक पास होना जरूरी है. इसके अलावा आपकी न्यूनतम उम्र 18 साल से कम और अधिकतम उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आपके पास हेवी ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. आधार कार्ड और पैन कार्ड की भी जरूरत होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)