ADVERTISEMENTREMOVE AD

Facebook के 12 हजार कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी: रिपोर्ट

Facebook खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की छंटनी करने की प्रक्रिया में हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मेटा कथित तौर पर फेसबुक (Facebook) से कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 12,000 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में हैं. इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारी खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की छंटनी करने की प्रक्रिया में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई कर्मचारियों ने इनसाइडर को बताया कि अगले कुछ हफ्तों में कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है. इसका मतलब है कि कुछ 12,000 कर्मचारी जल्द ही नौकरियों से निकाले जा सकते हैं.

कर्मचारी ने इनसाइडर को बताया, ऐसा लग सकता है कि वे आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि उन्हें जबरन बाहर किया जा रहा है. फेसबुक के कर्मचारी महीनों से छंटनी के लिए तैयार हैं क्योंकि सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी ने भर्ती पर रोक लगा रखी है.

मेटा के शेयर में गिरावट

इस खुलासे के बाद मेटा के शेयर की कीमत 380 डॉलर प्रति शेयर के करीब पहुंच गई. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 60 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सभी विभागों में भर्ती पर रोक लगी हुई है, यह चेतावनी देते हुए कि और भी छंटनी जल्द होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुकरबर्ग ने ये कमेंट कर्मचारियों से इंटरनल कॉल के दौरान किए.

पिछले मेटा अर्निग कॉल के दौरान जुकरबर्ग ने उल्लेख किया था कि हमारी योजना अगले वर्ष में हेडकाउंट वृद्धि को लगातार कम करने की है. कई टीमें कम होने जा रही हैं ताकि हम ऊर्जा को अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित कर सकें. मई में, जुकरबर्ग ने मेटा के कुछ सेगमेंट को प्रभावित करने वाले हायरिंग फ्रीज की घोषणा की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×