फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने विभिन्न पदों पर आयोजित भर्ती के दूसरे फेज के रिजल्ट को जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने थे, वह अपना परिणाम एफसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in पर चेक कर सकते हैं. एफसीआई की ओर से रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि समेत अन्य जानकारियां दी गई हैं. पहले चरण की लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया गया था.
एफसीआई के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी, जिसे 30 मार्च 2019 तक आयोजित किया गया था. पहले चरण की लिखित परीक्षा को 31 मई 2019 से 3 जून 2019 तक आयोजित किया गया था. परीक्षा के लिए विभाग की ओर से एडमिट कार्ड 16 मई को जारी किए गए थे.
FCI Phase 2 Result 2019-20: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- FCI की ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर मौजूद ‘Final results (Phase-II) of Category III recruitment has been declared’ लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुल जाएगा. जहां आप अलग-अलग जोन के परिणाम को चेक कर सकते हैं.
- जिस जोन का परिणाम चेक करना चाहते हैं, उस जोन पर क्लिक करें.
- चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- FCI Phase 2 Result Direct Link
FCI ने इन पदों पर निकाली थी भर्ती
इस भर्ती के जरिए एफसीआई के 4,103 के अलग-अलग पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें जूनियर इंजिनियर, टाइपिस्ट, एजी जैसे पद शामिल हैं. फाइनल लिस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)