हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन (HSSC) कमीशन इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 26 नवंबर, मंगलवार को जारी कर सकता है. इन एडमिट कार्ड को एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
इंस्ट्रक्टर के विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर, 2019 से किया जा रहा है. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा केंद्र में परीक्षा के तय समय से करीब 50 मिनट पहले पहुंचे. परीक्षा शुरू होने से करीब 30 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
- यहां पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही नई विंडो खुल जाएगी.
- मांगी गई जानकारियों को भरकर सबमिट करें.
- सबमिट बटन क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसका प्रिंटआउट भी निकाला जा सकता है.
एचएसएससी परीक्षा का अंतिम पेपर 12 दिसंबर 2019 को आयोजन किया जाएगा. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. 23 नवंबर को एचएसएससी ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किए थे. इस नोटिस में कमीशन की ओर से पेपर और तारीख के अलावा शिफ्ट की भी जानकारी दी थी. एग्जाम सेंटर की जानकारी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)