IBPS Clerk Main Exam 2023 Admit Card Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क – XIII (CRP CLERKS-XIII) मुख्य परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दियें हैं. वें उम्मीदवार जो प्री परीक्षा पास कर चुके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 7 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. मेंस एग्जाम की परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, एडमिट कार्ड के बिन परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही दिया जाएगा.
IBPS Clerk Main Exam 2023: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
अब होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
सब्मिट पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से इसे चेक करें डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.
IBPS CRP Clerks XIII main admit card: डायरेक्ट लिंक
IBPS Clerk Recruitment 2023: 4045 पदों पर वैकेंसी
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा होने के बाद जो उम्मीदवारों इसमें सफलता प्राप्त करेंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा. अंत में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से 4045 क्लर्क के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)