IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक ने अनुबंध के आधार पर 1036 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मई, 2023 से शुरू हो चुकी हैं और आवेदन करने की आखिरी तिथि 07 जून, 2023 हैं. जो योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
इस अभियान के जरिए IDBI बैंक में कुल 1,036 पद पर भर्ती की जाएगी, जिनमें एग्जीक्यूटिव के पद शामिल हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/कंप्यूटर नॉलेज एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 02 जुलाई 2023 को किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद किया जाएगा. अभ्यर्थी अनुबंध पर कार्यकारी अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आवेदन शु्ल्क
SC,ST और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 200 रुपए शुल्क देनी होगी, जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए शुल्क देने होंगे.
आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक 01 मई, 2023 को आयु सीमा की गणना की जाएगी. ऐसे में भर्ती के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी.
ऐसे कर सकते आवेदन
सबसे पहले आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
अब मुख्य पेज पर करियर पर क्लिक करें.
करियर पेज पर - "अनुबंध -2023 पर अधिकारियों की भर्ती" पर क्लिक करें.
अब "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें.
इसके बाद “नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें और पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें.
अब, आप एक फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फीस का भुगतान करें और फाइनल सबमिट करें.
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)