ITBP recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर (ओवरसियर) के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती पुरुष व महिला दोनों वर्ग के लिए है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहतें हैं वें 14 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 37 पदों को भरा जाएगा. इसमें पुरुष सब इंस्पेक्टर के 32 पद और महिला सब इंस्पेक्टर के 5 पद हैं.
इस भर्ती के अनारक्षित वर्ग के लिए 8 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 6 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं.
ITBP recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की मार्कशीट होनी चहिए. वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ITBP recruitment 2022: चयन प्रक्रिया व सैलरी
चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा.
वहीं सैलरी की बात करें तो इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये माह तक का वेतन दिया जाएगा.
ITBP recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी व महिला उम्मीदवार को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)