भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. एलआईसी में असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती होनी है. एलआईसी में भर्ती होने के बाद एक साल का प्रोबेशन पीरियड होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप भी एलआईसी में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखते हैं और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी जैसे आवेदन की प्रक्रिया, योग्यता और फीस, पदों की संख्या की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं.
LIC Recruitment 2020: आयु सीमा
एलआईसी की इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 30 साल तय की गई है. पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
LIC Recruitment 2020: योग्यता
इस भर्ती के लिए कुछ पदों के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आवेदक के पास बीटेक/बीई (सिविल) डिग्री होना अनिवार्य है. वहीं विभाग ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की है. उम्मीदवारों को सलाह ही जाती है कि वह आवेदन करने से पहले एलआईसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें.
LIC Recruitment 2020: आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 700 रुपये, एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 85 रुपये तय की गई है.
LIC Recruitment 2020: कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए “notification of recruitment process of LIC AAO 2020” पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गईं जरूरी जानकारी भरें.
- आवेदन फीस के चरण को पूरा करें.
- पेमेंट पूरा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
LIC Recruitment 2020: चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)