NHM MP Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश (NHM MP) ने स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवार स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज (SAMS) की वेबसाइट sams.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश के शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए लगभग 1,222 संविदा स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों को भरा जाएगा. जिसमें 611 पद स्टाफ नर्स के और 611 पद फार्मासिस्ट के होंगे, इन दोनों पदों के लिए उम्र सीमा क्रमश 21 और 40 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मई है. स्टाफ नर्स का वेतन ₹20,000 रुपयें प्रति माह और फार्मासिस्ट के लिए ₹15,000 प्रति माह होगा. उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते है.
OBC को आरक्षण का लाभ
इस भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. संविदा स्टाफ नर्स और संविदा फार्मासिस्ट के पदों में से 27 प्रतिशत ओबीसी के लिए रिजर्व किए गए हैं. अनारक्षित के लिए 27%, EWS के लिए 10%, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 20%, अनुसूचित जाति (SC) के लए 16% और दिव्यांगों के लिए 6 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं.
SAMS क्या है
सैम्स यानी स्ट्रेटजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) एक पूरे भारत में स्वाथ्य और डेवलपमेंट से जुड़ी सेवाएं देने वाली मैनेजमेंट कंसल्टैंसी एजेंसी है. यह भर्ती समेत एचआर कंसल्टिंग और थर्ड पार्टी पेरोलिंग (TPP) जैसी मुख्य सेवाएं देती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)