ADVERTISEMENTREMOVE AD

OSSSC Recruitment 2023: नर्सिंग ऑफिसर के 7483 पदों पर भर्ती, चेक करें डिटेल

OSSSC Recruitment 2023: ओडिशा OSSSC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होंगे.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से 7000 से अधिक पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ओडिशा OSSSC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी जो कि 17 फरवरी 2023 तक चलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैकेंसी डिटेल्स

ओडिशा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 अभियान का उद्देश्य 30 जिलों में स्थित 13 मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कुल 7483 नर्सिंग ऑफिसर पदों को भरना है.

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार जीएनएम/बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ 12वीं क्लास पास होना चाहिए. राज्य में नर्सिंग काउंसिल में उनका नाम पंजीकृत होना चाहिए और विज्ञापन की तिथि के अनुसार वेलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए जिसे ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा.

0

आयु सीमा

नर्सिंग ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

सैलरी

नर्सिंग ऑफिसर (NO) पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के तहत 29,200 रुपये से 92300 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

आवेदकों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन आधारित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. परीक्षा 19 मार्च 2023 को आयोजित की जा सकती हैं. एग्जाम डेट, शेड्यूल और सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

OSSSC Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.osssc.gov.in पर जाएं.

  • अब होमपेज पर, रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.

  • सभी दस्तावेज अपलोड करें.

  • सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×