राजस्थान में 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने ड्राइवर और ग्रेड 4 पदों पर 3678 भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जिला अदालतों और डीएलएसए में खाली पदों को भरने के लिए भर्तियां की जा रही हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 नवंबर से शुरू हो जाएंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन लिंक एक्टिवेट होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. कुल 3678 वैकेंसी में से 3159 पद नॉन टीएससी क्षेत्र और बाकी 151 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं. चयनित उम्मीदवार को पहले प्रोबेशनरी ट्रेनी के तौर पर रखा जाएगा. इस दौरान उन्हें 12,400 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. ट्रेनी के बाद उन्हें L1 पद पर 17,700 रुपए वेतन दिया जाएगा.
पदों का विवरण
- जिला कोर्ट नॉन टीएसपी क्षेत्र
- जनरल– 1281
- ईडब्ल्यूएस – 326
- एससी – 472
- एसटी - 388
- ओबीसी - 534
- एमबीसी - 158
- जिला कोर्ट टीएसपी क्षेत्र
- जनरल- 69
- ईडब्ल्यूएस – 14
- एससी – 6
- एसटी - 62
- जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी नॉन टीएसपी क्षेत्र
- जनरल –149
- ईडब्ल्यूएस –28
- एससी – 53
- एसटी- 30
- ओबीसी - 68
- ओबीसी -17
- जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी टीएसपी क्षेत्र
- जनरल– 12
- एसटी -11
योग्यता और आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का 10 वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही हिंदी का ज्ञान होना भी अनिवार्य है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-40 वर्ष होनी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आयु में 10 वर्ष और पुरुष वर्ग को 5 साल की छूट दी जा रही है.
आवेदन फीस
- जनरल, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 150 रुपए बतौर आवेदन फीस होने हैं. वहीं अन्य वर्ग को 100 रुपए का भुगतान करना होगा.
- परीक्षा में इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, राजस्थानी संस्कृति से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे होगा.
- वैकेंसी से पांच गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)