REET Admit Card 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) रीट 2022 के एडमिट कार्ड आज 20 जुलाई, 2022 को जारी कर दिये है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई, 2022 को 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 सुबह 10 से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर-2 दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगा.
लेवल -1 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होगी जो कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं जबकि लेवल -2 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं.
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (objective) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और उम्मीदवारों को परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. भर्ती का अगला चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार (personal interviews) का होगा.
REET admit card 2022: ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
एडमिट कार्ड के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स, पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड डिस्प्ले पर दिखाई देगा
भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)