ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI Assistant Exam 2020: पेपर को इस रणनीति के साथ करें हल

अगर आप भी आरबीआई असिस्टेंट की इस भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जानिए पेपर को हल करने का तरीका.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 14 और 15 फरवरी को हो रही है. आज परीक्षा का पहला दिन है. अभ्यर्थी आरबीआई बैंक में सरकारी नौकरी पाने के लिए काफी पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं, हालांकि परीक्षा के दौरान कभी-कभी उम्मीदवार अपना ज्यादा से ज्यादा समय एक ही सेक्शन में लगा देते हैं. जिसके बाद उन्हें दूसरे सेक्शन को हल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है. पेपर हल करने की तैयारी में कमी के कारण कभी-कभी उम्मीदवार परीक्षा में आते हुए प्रश्न भी हल नहीं कर पाते और वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आप भी आरबीआई असिस्टेंट की इस भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जानिए पेपर के हर सेक्शन को कम के कम और ज्यादा से ज्यादा कितना समय देना चाहिए. ऐसे में आप पूरे पेपर को हल करने के साथ ही परीक्षा में सफल भी हो सकते हैं-

RBI Assistant Prelims 2020: जानिए हर सेक्शन को कितना दें समय

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI Assistant Section-wise Analysis

आरबीआई असिस्टेंट के DI (Data Interpretation) टॉपिक में से आप 5 प्रश्नों का चुनाव कर सकते हैं. वहीं सिंपलीफिकेशन में 15 सवालों, रॉन्ग नंबर सीरीज में से पांच और Miscellaneous टॉपिक में से 10 प्रश्नों का चुनाव कर सकते हैं. इस सेक्शन का लेवल थोड़ा आसान होता है. ऐसे में आप कुल 35 प्रश्नों को हल कर पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रीजनिंग सेक्शन:

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के पेपर में रीजनिंग सेक्शन में उम्मीदवार कुल 35 प्रश्नों को हल कर सकते हैं. आप आसान लेवल के ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल कर अच्छा स्कोर ला सकते हैं.

  • Syllogism - 03
  • Puzzles and Seating Arrangement -15
  • Inequality- 03
  • Direction and Distance - 03
  • Alphabetical Series (3 letters based) - 05
  • Number Based - 02
  • Alphabet based - 03
  • Miscellaneous - 03
ADVERTISEMENTREMOVE AD

English Language- लैंग्वेज के पेपर को ऐसे करें हल

  • Reading Comprehension - 10
  • Cloze Test - 05
  • Spelling Errors - 05
  • Single Fillers - 05
  • Sentence Correction - 05

आप इस तरह से अंग्रेजी लैंग्वेज के 30 प्रश्नों को हल कर सकते हैं.

असिस्टेंट पदों पर चयन के लिए आरबीआई दो चरणों में परीक्षा को आयोजित करेगा. पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा. इसके अलावा उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) भी देना होगा. इस टेस्ट में उम्मीदवार की क्षेत्रीय भाषा का टेस्ट लिया जाता है. खास बात यह है कि उम्मीदवार को सभी टेस्ट को पास करना जरुरी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×