रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर की विभिन्न पदों पर हुई सीबीटी परीक्षा के अंतिम चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. अजमेर रेलवे बोर्ड के अंतर्गत जो उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर बोर्ड द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट, rrbajmer.gov.in जारी लिस्ट में देख सकते हैं.
RRB अजमेर द्वारा बुधवार को जारी रिजल्ट के अनुसार कुल 48 उम्मीदवारों को पार्ट पैनल 2 के लिए चयनित किया गया है. इन उम्मीदवारों का चयन पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 1), दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 2) और फिर आयोजित किये गये डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और चिकित्सा परीक्षण के चरणों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
इन श्रेणियों के लिए जूनियर इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया.
चयन में शामिल
- ट्रैक मशीन
- कैरेज एवं वैगन
- डीजल मेकेनिकल
- मेकेनिकल (वर्कशॉप)
- इलेक्ट्रिकल (जनरल सर्विसेस)
- इलेक्ट्रिकल (टीआरडी)
- इलेक्ट्रिकल (वर्कशॉप)
- एसएण्डटी/सिग्नल और एसएण्डटी/टेलीकम्यूनिकेशन
अजमेर बोर्ड द्वारा जारी किये गये नोटिस के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जल्द ही भेजे जाएंगे. जो कि नियुक्ति के लिए आवश्यक औपचारिकताओं और रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर तय किये जाएंगे. परिणाम के अनुसार कुल 48 उम्मीदवारों ने अंतिम भर्ती के लिए सफलता प्राप्त की है.
बता दें भारतीय रेलवे द्वारा पूरे देश में विभिन्न भर्ती बोर्ड्स के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के कुल 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी थी. RRB JE भर्ती परीक्षा 2019 के लिए उम्मीदवारों ने 2019 में आवेदन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)