RRB NTPC Application Status: रेलवे की एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने वालें उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एनटीपीसी भर्ती के लिए रेलवे ने आपके आवेदन को स्वीकार किया गया है या नहीं इसे जानने के लिए आपको अपना ‘अप्लीकेशन स्टेटस’ चेक करना होगा, जिसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी किया है.
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना– सीईएन 01/2019 के लिए आवेदन किया है, अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आरआरबी एनटीपीसी 2019 अप्लीकेशन स्टेटस का लिंक 21 सितंबर 2020 से एक्टिव हो गया है.
RRB NTPC Application Status: कैसे चेक करें
- आरआरबी एनटीपीसी 2019 अप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले RRB NTPC Application Status के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद नये पेज पर अपना अप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी.
- इसके बाद उम्मीदवार अपना आरआरबी एनटीपीसी अप्लीकेशन स्टेटस 2019-20 ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.
RRB NTPC Application Status: रिजेक्टेड होने पर
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 16 सितंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार रेलवे द्वारा सभी आवेदनों को स्क्रूटिनी में हर संभव सावधानी बरती गयी है लेकिन यदि उम्मीदवारों द्वारा किसी प्रकार का ‘लापरवाही भरा’ या ‘टाइपिंग त्रुटि’ या प्रिंटिंग की गलती हुई है तो उसे ठीक करने का अधिकार रेलवे भर्ती बोर्ड के पास सुरक्षित है. जिन उम्मीदवारों की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई है, उन्हें एसएमएस और ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी.
रेलवे ने फरवरी 2019 में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,000 के करीब वैकेंसी निकाली थी. इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)