ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सरकारी बैंक में 10वीं पास को मौका, इस तरह से होगा सेलेक्शन

10वीं पास कर सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. 10वीं पास अभ्यर्थियों के पास सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank - IOB) ने 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया है. सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब इसमें बस कुछ दिन की बाकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आप भी इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank - IOB) की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जानिए कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन, चयन प्रक्रिया और पदों की संख्या के बारे में. इसके अलावा आपकी सुविधा के हम आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन लिंक भी नीचे उपलब्ध करा रहे हैं-

Indian Overseas Bank - IOB Recruitment 2020: आयु सीमा

इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 26 साल तय की गई है. हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण के नियमों के अनुसार छूट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IOB Recruitment 2020: योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सिर्फ 10वीं पास होना जरूरी है. 10वीं की मार्कशीट होना अनिवार्य है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा. ऑनलाइन टेस्ट 100 अंकों का होगा. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इस टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन ओवरसीज बैंक नौकरी 2020:

इंडियन ओवरसीज बैंक ने सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है. बैंक में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सिक्योरिटी गार्ड के कुल 24 पद भरे जाएंगे. इसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पदों की संख्या 11 निर्धारित है.

Indian Overseas Bank official website

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×