SSC CGL Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 (CGLE 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिये हैं. जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 में लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संस्थानों में ग्रूप बी और सी के करीब 20 हजार पदों को भरा जाएगा.
एसएससी सीजीएल टीयर-I परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जा सकती हैं, वहीं टीयर -II परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई हैं. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
SSC CGL Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीजीएल 2022 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
आपका आवेदन जमा कर दिया गया है.
SSC CGL Recruitment 2022: महत्वपू्र्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 17-09-2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 08-10-2022
ऑफलाइन आवेदन शुल्क चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि- 08-10-2022
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 09-10-2022
चालान के जरिए फीस जमा कराने की लास्ट डेट -10-10-2022
आयु सीमा व योग्यता
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, कुछ पदों के लिए 18 से 30 और कुछ के लिए 18 से 32 वर्ष तय की गई है. एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. वहीं योग्यता की बात करें तो एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा. वहीं महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
चयन प्रकिया
इस भर्ती के लिए चयन टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3, टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा. टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा, टीयर-3 पेन पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव) से होगा वहीं टीयर-4 स्किल टेस्ट (कंप्यूटर दक्षता परीक्षा या डाटा एंट्री टेस्ट) होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)