SSC CGL Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जल्द अपलोड कियें जाएंगे. कुछ क्षेत्रीय वेबसाइटों ने अपनी साइट पर एसएससी सीजीएल 2022 की परीक्षा स्थिति अपलोड करना शुरू कर दी हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे लॉगिन कर स्टेटस चेक कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर/पंजीकरण संख्या व जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा.
SSC CGL 2022 टियर 1 परीक्षा दिसंबर, 2022 में 1 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की जा सकती हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एसएससी की ओर से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में 20,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपने एडमिट कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
SSC CGL Admit Card 2022: एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आधिकारिक साइट SSC.nic.in पर जाएं.
अब एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं.
अपने क्षेत्र की वेबसाइट का URL खोलें.
एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं या नोटिस बोर्ड पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी देकर लॉग इन करें.
अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड करें.
एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)