SSC CHSL Notification released: कर्मचारी चयन आयोग ने (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (CHSL) एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसएससी सीएचएसएल 2022 नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया हैं, नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्र सरकार में 4500 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी तक की गई है, वहीं एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 9 जनवरी से 10 जनवरी तक खुली रहेगी.
इस भर्ती के जरिए लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा. एसएससी सीएचएसलएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2023 में किया जाएगा. टियर-2 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा.
परीक्षा का पैटर्न
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. यह परीक्षा टू टियर में होगी. टियर-1 और टियर 2. टियर-1 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. भाग II, III और IV में प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे.
योग्यता व उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. वहीं उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए, उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
SSC CHSL recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर अप्लाई टैब और फिर सीएचएसएल पर क्लिक करें.
अब आवेदन पत्र भरें, व सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)