ADVERTISEMENTREMOVE AD

SSC CHSL Tier 1 result 2022: सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट जारी हुआ, चेक करें PDF

SSC CHSL result: टियर- II में उपस्थित होने के लिए कुल 54,104 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

SSC CHSL Tier 1 results 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2021 के टियर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा, 2021 (टियर- I) 24 मई, 2022 से 10 जून 2022 तक देश के अलग-अलग केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस परीक्षा के लिए करीब 36 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. टियर-1 में सफल उम्मीदवारों को टियर-2 में बैठ पाएंगे. इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों को भरा जाएगा.

टियर- II में उपस्थित होने के लिए कुल 54,104 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. SSC CHSL 2021 का डिस्क्रिप्टिव पेपर (टियर- II) 18 सितंबर, 2022 को आयोजित किया जाना है.

0

नोटिस के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के एडमिशन सर्टिफिकेट आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर नियत समय पर अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपने संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों की चेक करते रहें. फाइनल आंसर की 16 अगस्त, 2022 से 15 सितंबर, 2022 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

योग्य/अयोग्य उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर 11 अगस्त, 2022 से 30 अगस्त, 2022 तक अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार अपनी पंजीकृत लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SSC CHSL Tier 1 Result: ऐसे करें चेक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×