SSC JHT tier 1 Admit Card 2023: एसएससी जेएचटी टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दियें गए है. जिन उम्मीदवारों ने जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं वें अपने एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड कुछ क्षेत्रों के लिए जारी किया गया है. एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या या रोल नंबर दर्ज करना होगा.
SSC JHT tier 1 Admit Card 2023: एसएससी जेएचटी 2023 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
अब एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें.
अब, सेंट्रल रीजन लिंक पर क्लिक करें.
दिए गए स्थान पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
सर्च बटन पर क्लिक करें.
एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
एसएससी जेएचटी 2023 परीक्षा
एसएससी जेएचटी परीक्षा दो पेपर के लिए होगा. पेपर 1 कंप्यूटर बेस्ड होगा, जिसमें जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश से 200 मल्टी चॉइस वाले प्रश्न होंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी. वहीं पेपर 2 डिस्क्रिप्टव नेचर का होगा. इस पेपर में ट्रांसलेशन और निबंध से 200 प्रश्न होंगे. पेपर खत्म करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)