ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC CDS II 2021 के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, चेक करें डिटेल

UPSC CDS II 2021: इस भर्ती अभियान के तहत 339 पदों को भरा जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UPSC CDS II 2021: संघ लोक सेवा आयोग 24 अगस्त, 2021 को यूपीएससी सीडीएस II 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त रक्षा सेवा (Combined Defence Service) के लिए आवेदन नहीं किया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अगस्त, 2021 को शुरू हुई थी. इस भर्ती अभियान के तहत 339 पदों को भरा जाएगा जिसमें से भारतीय सैन्य अकादमी में 100 रिक्तियां, भारतीय नौसेना अकादमी में 22 रिक्तियां, वायु सेना अकादमी में 32 रिक्तियां और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में 185 रिक्तियां को भारा जाएगा.

इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

UPSC CDS II 2021: ऐसे करें आवेदन

  • यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस II 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • भुगतान के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका आवेदन जमा कर दिया गया है.

  • फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उम्मीदवार 31 अगस्त से 6 सितंबर, 2021 तक आवेदन वापस ले सकते हैं. उम्मीदवारों (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में जमा कर या भारतीय स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर या वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×